इसका अर्थ ये नहीं...


छोटा है अगर सुनो, 
तुम्हारी दृष्टि का प्रसार।
इसका अर्थ ये नहीं, 
कि छोटा हो गया संसार।

छोटे हैं अगर सुनो,
तुम्हारी सोच के कदम। 
इसका अर्थ ये नहीं,
कि छोटा हो गया गगन।

छोटी हैं अगर सुनो,
तुम्हारी अपनी ख्वाहिशें। 
इसका अर्थ ये नहीं, 
कि औरों पे हों बंदिशें।

छोटा है अगर सुनो,
तुम्हारे मन का दायरा। 
इसका अर्थ ये नहीं, 
कि सिकुड़ गई धरा।

छोटे हैं अगर सुनो, 
तुम्हारी हसरतों के पर।
इसका अर्थ ये नहीं,
सभी के पर दो कतर।

छोटे हैं अगर सुनो, 
तुम्हारे नयन के सपन।
इसका अर्थ ये नहीं, 
कि हर नयन हो विपन्न।

छोटा है अगर सुनो, 
तुम्हारी सोच का सफर।
इसका अर्थ ये नहीं, 
सभी की सोच बेकदर।

क्षीण है अगर सुनो,
तुम्हारे स्वेद की दमक।
इसका अर्थ ये नहीं,
सितारे छोड़ दें चमक।

मंद हैं अगर सुनो, 
तुम्हारे आस-पास स्वर।
इसका अर्थ ये कहां,
कि तुम न स्वर रखो प्रखर।

छोटा है अगर तुम्हें, 
जो मिला है आसमां। 
तुम उसे विस्तार दो, 
खोज कर नई विमा।

~नेहा दशोरा

Comments

Popular posts from this blog

राम

जब मां थी...

मनोभाव