बरसात

पोखर भरने वाला मौसम, कविता करने वाला मौसम, चाय की प्याली और खुशहाली, बातें करने वाला मौसम। उमगते तालों वाला मौसम, भींजे बालों वाला मौसम, गरम पकौड़ों का सौंधापन, नावें तरने वाला मौसम। ठंडी पुरवा वाला मौसम, घोर बदरवा वाला मौसम, हरियाली चादर फैलाता, झूले भरने वाला मौसम। गरज-बरजने वाला मौसम, मेह बरसने वाला मौसम, फसलों की मुस्कान का मौसम, खेत संवरने वाला मौसम। यादों की बारात का मौसम, बूंदों की सौगात का मौसम, मन की परतों को पलटाकर, आखें भरने वाला मौसम। ~नेहा दशोरा